Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने IAS अफसर के आगे जोड़े हाथ, कहा- आपके पैर भी पकड़ लेंगे, जानिये क्या है मामला

बिहार में पुलों के गिरने के जारी सिलसिले के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। नीतीश कुमार ने एक आईएएस को हाथ जोड़े और पैर पकड़ने की बात कही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने IAS अफसर के आगे जोड़े हाथ, कहा- आपके पैर भी पकड़ लेंगे, जानिये क्या है मामला

पटना: कई सालों से बिहार का मुख्यमंत्री पद संभाल रहे नीतीश कुमार से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है। बिहार में पुलों के गिरने के मामलों के बीच सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार इस वीडियो में एक आईएएस अफसर के आगे हाथ जोड़ रहे हैं। उनके पैर पकड़ने तक की बात कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरअसल यह वीडियो राज्य के 9888 सर्वेकर्मियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित समारोह का है। इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार बिहार में भूमि सर्वेक्षण से जुड़े मामले पर बात कर रहे हैं।

इस समारोह में राज्य के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के आगे हाथ जोड़ कर आग्रह किया। सीएम उनके पैर पकड़ने की बात कर रहे हैं। नीतीश ने उनसे ये आग्रह किया कि वे जुलाई 2025 से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा कर दें।

सीएम नीतीश ने समारोह में उपस्थित मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की ओर भी इशारा कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि ये भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में रह चुके हैं। हम इनको मानते हैं। कई बार कहा कि साधनों की कमी नहीं रहेगी। आप लोग भूमि सर्वेक्षण जल्द पूरा करें।

नीतीश कुमार का आईएएस अफसरों के सामने हाथ जोड़ने और पैर पकड़ने की बात कहकर 2025 से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा करने का आग्रह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Exit mobile version