Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Bureaucracy: बिहार की नौकरशाही में बड़ा फेरदल, कई IAS के तबादले, इन जिलों के DM भी बदले गये

बिहार की नौकरशाही में शुकवार को बड़ा फेरबदल किया गया। राज्य में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादले कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Bureaucracy: बिहार की नौकरशाही में बड़ा फेरदल, कई IAS के तबादले, इन जिलों के DM भी बदले गये

पटना: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बिहार की नौकरशाही में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया गया। राज्य में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ जनपदों के जिलाधिकारी भी बदल दिये गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिहार में जिन आईएएस का तबादला किया गया है, उनमें केके पाठक, डॉ. एस सिद्धार्थ, दीपक कुमार सिंह, अरविंद कुमार चौधरी, पंकज कुमार पाल, लोकेश कुमार सिंह, संदीप पौंड्रिक मुख्य रूप से शामिल हैं। 

केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वे बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। 

डॉ. एस सिद्धार्थ, निजी सचिव, सीएम सचिवालय और अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिवालय को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

इसी तरह दीपक कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग का निजी सचिव बनाया गया है। वे निगरानी विभाग/परीक्षा नियंत्रक/जांच आयुक्त, जीएडी का प्रभार संभालते रहेंगे। 

पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वे बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के एमडी का भी प्रभार संभालेंगे। 

लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक को बियाडा के एमडी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। 

राज कुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है।

आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का डीएम बनाया गया है।

महेंद्र कुमार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। महेंद्र कुमार को इसके साथ ही खेल निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। 

प्रशांत कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। वे सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक और बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक का भी प्रभार संभालेंगे।

Exit mobile version