Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Board 10th Result 2024: खत्म होने वाला है 10वीं के 16 लाख छात्रों का इंतजार

बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Board 10th Result 2024: खत्म होने वाला है 10वीं के 16 लाख छात्रों का इंतजार

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) जल्द ही 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline।bihar।gov।in या results।biharboardonline।com पर अपना रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। करीब 16 लाख स्टूडेंट्स के रिजल्ट के इंतजार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
छात्र digilocker।gov।in से भी अपनी मार्कसीट डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक 10वीं के परिणाम 31 मार्च को घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड आज किसी भी समय अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि कर सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। 10वीं क्लास का प्रत्येक विषय की परीक्षा 100-100 अंकों की होती है। पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 150 अंक लाने जरूरी हैं।

जिन छात्रों के एक या दो विषय में 33 फीसदी से कम अंक आते हैं तो उन्हें कम्पार्टमेंट एग्जाम के जरिये पास होने का एक और मौका दिया जाता है। हालांकि दो से अधिक विषय में कम अंक लाने वाले छात्रों को पूरे साल की पढ़ाई रिपीट करनी होगी

Exit mobile version