पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि कुछ जगहों पर मतदानकर्मी की मौत हो गई है।
मुजफ्फरपुर में वोटिंग करा रहें मतदानकर्मी की मौत
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले की औराई विधानसभा में बूथ नंबर 190 पर एक मतदानकर्मी की मौत हो गई है। जिसकी वजह से वोटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। इस घटना के बाद मौके पर कई अधिकारी पहुंच गये हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यहां वोटिंग शुरू हो जायेंगी।
सुपौल में मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत
वहीं बिहार के सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय बूथ संख्या 246 पर एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि मतदानकर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से हुई है। सदानंद राय बीरपुर में सिंचाई विभाग में कार्यरत थे।