Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Anganwadi Recruitment: बिहार में आंगनवाड़ी सेविका के पदों पर निकली बंपर भर्ती

आंगनवाड़ी में नौकरी तलाश कर रही 12वीं पास महिला के लिए यह सुनहरा मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Anganwadi Recruitment: बिहार में आंगनवाड़ी सेविका के पदों पर निकली बंपर भर्ती

नई दिल्ली: समाज कल्याण विभाग बिहार ने आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका (Anganwadi workers) के रिक्त पदों (Post) पर चयन हेतु भर्ती (Recruitment) निकाली है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आंगनवाड़ी सेविका के पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट (patna.nic.in) पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकती हैं।

पद का नाम 
आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका 

आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर 2024 तक पूर्ण की जा सकती है। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के द्वारा 935 पदों को भरा जाएगा। 

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो।

आयु सीमा
महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को जिस वार्ड से आवेदन करना है उसका निवासी होना आवश्यक है। 

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एवं मेधा अंक समान होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी। ज्वाइनिंग से लेकर अभ्यर्थी की नियुक्ति 65 वर्ष की उम्र प्राप्त करने तक रहेगी। इसके बाद वे स्वतः ही सेवा मुक्त हो जाएंगी।

ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित अवश्य रख लें। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version