नई दिल्ली: अब से कुछ मिनट पहले डीओपीटी ने यूपी नौकरशाही को हिलाने वाला आदेश जारी किया है। भारत सरकार के शहरी विकास मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को वापस लखनऊ भेज दिया गया है।
वे यूपी के नये मुख्य सचिव होंगे। उनको आरके तिवारी की जगह भेजा जा रहा है। आरके तिवारी बेहद निष्क्रिय अफसरों में शामिल रहे, जिनकी परफार्मेंस अपेक्षा के अनुरुप नहीं रही।
दिल्ली को लगा कि राज्य की नौकरशाही बेहद ढ़ीली है और चुनाव में चंद दिन बचे हैं ऐसे में दिल्ली ने अपना फाइनल दांव ब्यूरोक्रेसी को लेकर खेल दिया। दुर्गा शंकर मिश्रा अपना कार्यभार कल ग्रहण करेंगे।

