Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 17: ‘…रो-रोकर करती थीं फोन’, आयशा ने मुनव्वर फारुकी पर लगाए गंभीर आरोप

बिग बॉस 17 के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। कंटेस्टेंट्स के झगड़े सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इस दौरान मुनव्वर फारुकी पर आयशा खान ने कई गंभीर आरोप लगा डाले। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bigg Boss 17: ‘…रो-रोकर करती थीं फोन’, आयशा ने मुनव्वर फारुकी पर लगाए गंभीर आरोप

मुंबईः बिग बॉस 17 के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। कंटेस्टेंट्स के झगड़े सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। हाउस में इन दिनों सबसे अधिक भिड़ंत मुनव्वर फारुकी-आयशा खान व विक्की जैन-अंकिता लोखंडे के बीच देखने को मिल रहे हैं।

आयशा खान ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे कर डाले हैं। जिसे सुनकर सभी शॉक हो गए।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आयशा खान को  कॉमेडियन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने मुनव्वर से जुड़ी कई बड़ी बातें रिवील कर दी। उन्होंने मुनव्वर पर अपनी एक्स वाइफ को धोखा देने का आरोप लगाया। साथ ही बताया कि शो में आने से पहले वह बाहर किसी को अपना रिश्ता भेजकर आए थे।    

एक्स वाइफ को गांव छोड़ आए थे मुनव्वर 

आयशा ने बताया कि नाजिला शिताशी के साथ रिलेशनशिप के दौरान मुनव्वर अपनी एक्स वाइफ को गांव छोड़ आए थे। वह रो-रोकर मुनव्वर को कॉल किया करती थी और सवाल पूछती थी कि वह नाजिला के साथ क्यों रह रहे हैं? आयशा ने कहा, "मैंने वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग देखी है, यह मुझे नाजिला ने दिखाई है।"

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में आयशा यह कहते सुनाई पड़ रही है, "शो से जाते-जाते मैं चीतड़े उड़ाकर जाउंगी।" आपको बता दें, मुनव्वर और आयशा रिलेशनशीप में रह चुके हैं।

अंकिता ने कही ये बात

वहीं अंकिता लोखंडे ने खुलासा किया है कि उन्हें भी धोखा मिला है। उन्होंने कहा, "रिलेशनशिप में मैंने भी यह सब देखा है।" अंकिता बिग बॉस में अपने पति विक्की जैन के साथ रह रही है। दोनों के झगड़े चर्चा में बने रहते हैं। बता दें, अंकिता लोखंडे दिवंगत बॉलीबुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी। 
 

Exit mobile version