Site icon Hindi Dynamite News

Clash in Deoria: देवरिया में होली पर बड़ा बवाल, सीओ ने किया लाठीचार्ज, थाने का घेराव, जानिये क्या हुआ फिर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में होली पर बड़े बवाल की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Clash in Deoria: देवरिया में होली पर बड़ा बवाल, सीओ ने किया लाठीचार्ज, थाने का घेराव, जानिये क्या हुआ फिर

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद शुक्रवार को होली पर बड़े बवाल की खबर है। यहां दोपहर में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद सीओ ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में एक दर्जन युवकों के घायल होने की खबर है, जिसके बाद गुस्साये लोगों ने थाने का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली से 10 कदम पहले मेन कस्बे में इमामबाड़ा रोड पर होली के बीच दोपहर को डीजे बजाया जा रहा था। 

इसी दौरान दोपहर 1:00 बजे वहां सीओ अंशुमान श्रीवास्तव पहुंचे और उन्होंने डीजे को बंद कराना शुरु किया, जिसको लेकर विवाद बढ़ा है। उसी के चलते सीओ ने युवकों पर स्वयं लाठीचार्ज कर दिया, जिससे करीब एक दर्जन से अधिक होली खेल रहे युवा चोटिल हो गए। वहीं बचाने आई महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया।

लाठीचार्ज के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने सीओ अंशुमान श्रीवास्तव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए थाने का घेराव किया।

घटना से नाराज युवकों ने सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में धरना दे दिया।

नाराज युवकों के अलावा बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर कोतवाली का घेराव किया।

घटना की जानकारी होते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे। एसडीएम हरिशंकर लाल कोतवाली में डटे हुए हैं। फिलहाल प्रशासन युवकों के मान मन्नौवल में लग गया।

कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया कि घटना की जांच कराई जायेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद विवाद किसी तरह शांत हुआ।

Exit mobile version