लोहे की राड से पत्नी को मारने वाले केस में बड़ा खुलासा, अभियुक्त को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेजा

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में बैठवलिया निवासी की हत्या व पत्नी को राड से मारकर घायल करने वाला अभियुक्त पुलिस के शिकंजे में फंस गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 May 2024, 5:40 PM IST

निचलौल (महराजगंज): थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बैठवलिया में  19 मई को रात में एक युवक ने अपनी पत्नी को मारकर घायल कर दिया था एवं एक व्यक्ति की लोहे की राड से मारकर हत्या कर दी थी।

मृतक विठ्ठल केवट की पत्नी सुभावती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम भी गठित की थी।

नामजद अभियुक्त अमृत उर्फ ढुन्नू पुत्र स्व. सत्यनरायन निवासी बैठवलिया के खिलाफ निचलौल पुलिस ने मुकदमा संख्या 251/2024 धारा 304, 323 के तहत केस पंजीकृत किया था।

मंगलवार को करमहिया के पास से पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
यह हुआ खुलासा 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त अमृत ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 19 मई को अपने दोस्तों के साथ चेन्नई जाने के लिए गोरखपुर स्टेशन गया था।

ट्रेन न मिलने के कारण उसी दिन रात करीब नौ बजे अपने घर आया तो देखा कि मेरी पत्नी व विठ्ठल केवल मृतक आपत्तिजनक स्थिति में थे।

मैंने अपना आपा खो दिया और बगल में पड़ी लोहे की राड से विठ्ठल व अपनी पत्नी को मारा।

दोनों गिर गए तो अमृत पकड़े जाने के डर से वहां से भाग गया था।

Published : 
  • 21 May 2024, 5:40 PM IST