Site icon Hindi Dynamite News

जनपद के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, जानें 34 पुलिस कर्मियों को कहां की मिली नई कमान, किस पर जताई एसपी ने नाराजगी

महराजगंज जनपद के उपनिरीक्षक, कांस्टेबिल, हेड कास्टेबिल से लेकर कम्प्यूटर आपरेटरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जनपद के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, जानें 34 पुलिस कर्मियों को कहां की मिली नई कमान, किस पर जताई एसपी ने नाराजगी

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक ने जनपद के पुलिस विभाग में कुल 36 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह यादव को चुनाव सेल से हटाकर एएचटीयू थाना से अटैच किया गया है।

इसके अलावा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए शिवानंद पासवान ई-आफिस से सर्विलांस सेल भेजे गए हैं। कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए प्रवीण गुप्ता को चुनाव सेल से थाना पनियरा भेजा गया।

चुनाव सेल में तैनात हेड कांस्टेबिल अंगद प्रसाद को न्यायालय सम्मन सेल, उपेंद्र कुमार को थाना सिंदुरिया, सुनील कुमार यादव को न्यायालय सम्मन सेल, कौशल मौर्या को हेड मुंशी प्रथम थाना घुघली, सुशांत मिश्रा को हेड मुंशी द्वितीय थाना घुघली, राजेश कुशवाहा को थाना ठूठीबारी, गुलाब गुप्ता को अभियोजन कार्यालय, कांस्टेबिल धर्मेन्द्र सिंह चैहान को न्यायालय सम्मन सेल, राधेश्याम गौड को डीसीआरबी, कवि कुमार को थाना ठूठीबारी से अटैच किया गया है।

इसके अलावा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए श्रीराम चैहान को बरगदवा थाने से ई-आफिस, कांस्टेबिल थाना पनियरा अमित यादव को डायल 112, बृजेश गौड थाना घुघली से डायल 112 पर तैनात किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त हेड कांस्टेबिल मुसाफिर यादव को नौतनवा थाने से पुलिस लाइन, कृष्ण कुमार पांडेय को थाना पनियरा से फीड बैक सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हेड कांस्टेबिल सरफराज सिद्वकी को डायल 112 से न्यायालय सुरक्षा डयूटी में लगाया गया है। 
जानें किस पर जताई एसपी ने नाराजगी
थाना सोनौली पर हेड कांस्टेबिल अरविंद राय, सरफुददीन अली, कांस्टेबिल मनीष गौड को नाराजगी जताते हुए एसपी ने पुलिस लाइन की राह दिखाई है। परसामलिक थाने से हेड कांस्टेबिल अमरजीत कुमार, नरसिंह यादव, कांस्टेबिल विकास यादव, उज्ज्वल दीक्षित को पुलिस लाइन भेजा गया।

थाना घुघली से हेड कांस्टेबिल लालू पटेल को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया। थाना बरगदवा हेड कांस्टेबिल राजेश, उमेश यादव व कांस्टेबिल सुनील कुमार तथा थाना भिटौली से हेड कांस्टेबिल मनीष गौड को पुलिस लाइन भेजा गया।

थाना नौतनवा से कांस्टेबिल पवनेश सिंह, थाना सिंदुरिया अमरजीत सिंह, शैलेंद्र यादव थाना कोल्हुई से पुलिस लाइन भेजे गए हैं।    

Exit mobile version