Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज की बड़ी खबर: नौतनवा क्षेत्र के आठ लोगों की मुंबई में हुई मौत मामले में यूपी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

मुंबई में दो दिन पहले एक चार मंजिला मकान गिरने के कारण महराजगंज के भी आठ लोगों की मौत हो गई थी। यूपी सीएम योगी ने इस मामले में मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज की बड़ी खबर: नौतनवा क्षेत्र के आठ लोगों की मुंबई में हुई मौत मामले में यूपी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

लखनऊ: मुंबई में दो दिन पहले एक चार मंजिला मकान गिरने के कारण महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के भी आठ लोगों की मौत हो गई थी। यूपी सीएम योगी ने इस मामले में मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मुंबई बिल्डिंग हादसे में जान गंवाने वाले 8 लोगों के घर-गांव पहुंची डाइनामाइट न्यूज़ टीम, क्षेत्र में पसरा मातम, जानिये पीड़ितों का आंखों देखा हाल

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। 

सीएम योगी ने कहा कि मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में मकान गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव सेमरहवा, कजरी, संपतिहां, धोतिहवा के लोग मुंबई के कुर्ला में सेंटरिंग और लकड़ी गढ़ने का काम करते थे।

मुंबई में महराजगंज मृतकों की सूची, उम्र, पिता और गांव का नाम

1.अनूप (18) पुत्र मनोज, सेमरहवा
2. शिकन्दर (21) पुत्र अनिल राजभर, सेमरहवा
3. कुशहर (26) पुत्र रामशब्द, हनुमानगढ़िया
4. श्यामू (20) पुत्र रामशब्द, हनुमानगढ़िया
5. अनूप गौड़ (21) पुत्र राधेश्याम,  हनुमानगढ़िया
6. अनिल (21) पुत्र पितांबर, धोतियाहवा
7. सोनू (22) पुत्र नरेश,  धोतियहवा
8. अरविंद (20) पुत्र राजेंद, कजरी

Exit mobile version