Site icon Hindi Dynamite News

यूपी की बड़ी खबर: विनय शंकर तिवारी और अजीत पांडे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने ED कस्टडी में भेजा

बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और उनके करीबी अजीत पांडे को ईडी की कस्टडी में भेजा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी की बड़ी खबर: विनय शंकर तिवारी और अजीत पांडे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने ED कस्टडी में भेजा

लखनऊ: बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और उनके सहयोगी अजीत पांडेय को कल सोमवार को ईडी ने गिरफ्तार किया। दिन भर के छापेमारी के बाद शाम को तिवारी को लखनऊ से और पांडेय को महराजगंज से गिरफ्तार किया गया था। अब मंगलवार को कोर्ट ने दोनों को कस्टडी में भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, विनय शंकर तिवारी और उनके सहयोगी अजीत पांडेय को कोर्ट में पेश किया गया। मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों को 11 अप्रैल तक ईडी कस्टडी में भेज दिया। ईडी दोनों से पूछताछ करेगी।

गिरफ्तारी से पहले सोमवार की सुबह ईडी ने गोरखपुर, महराजगंज, लखनऊ, नोएडा और मुंबई समेत लगभग आठ स्थानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम से की गई भारी-भरकम धोखाधड़ी से संबंधित है।

विधायक विनय शंकर तिवारी और सहयोगी अजीत पांडेय लंबे समय से ईडी के निशाने पर थे।

Exit mobile version