Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच चिंताजनक खबर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चार बच्चों की मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर पर अभी काबू पाना शुरू ही हुआ था कि इस बीच एक बड़ी और चिंताजनक खबर आई है। बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 4 बच्चों की मौत हो गई है, जिनमें से एक बच्चा कोविड पॉजिटिव था। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच चिंताजनक खबर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चार बच्चों की मौत

दरभंगाः देश में कोरोना की दूसरी लहर पर अभी काबू पाना शुरू ही हुआ था कि, तीसरी लहर का संकट सामने आ खड़ा हुआ है। 

दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटे में चार बच्चों की मौत हो गई है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल के मुताबिक, बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उनमें कुछ निमोनिया जैसे लक्षण भी थे। बच्चों की हालत काफी गंभीर थी। अस्पताल के मुताबिक, चार में से एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जबकि बाकी तीनों कोविड नेगेटिव थे।

DMCH के अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा ने बताया कि जिन 04 बच्चों की मृत्यु हुई है, वे मधुबनी जिला के रहने वाले थे और उनमें से तीन एक ही परिवार के थे। तीनों 28 मई 2021 को भर्ती कराए गए थे। तीनों को एनीमिया यानी – ब्लड की कमी की बीमारी थी, वे निमोनिया से ग्रसित थे और तीनों को बुखार भी था। 

वहीं, चौथे बच्चे को 1 साल पहले से मैनेनजाइटिस था और उसके माथे पर वीपी शंट लगा हुआ था उसमें खून की काफी कमी थी और वह 1 साल से गंभीर रूप से बीमार था। वो कोरोना पॉजिटिव भी निकला था। चौथे बच्चे को 30 मई 2021 के सुबह 6:00 बजे भर्ती किया गया था तथा 30 मई को ही शाम 4:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई।

बता दें कि बिहार में कोरोना के मामलों में हल्की कमी आई है। कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को सात दिनों के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

Exit mobile version