Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी में बड़ी वारदात, भाई ने की भाई की हत्या, ट्रैक्टर से कुचलने के बाद शव को जलाया

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक भाई ने ही भाई की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी में बड़ी वारदात, भाई ने की भाई की हत्या, ट्रैक्टर से कुचलने के बाद शव को जलाया

मैनपुरी: जनपद के घिरोर थाना क्षेत्र शुक्रवार को दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक  भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी। 
ट्रैक्टर से कुचलने के बाद भाई ने शव पेट्रोल डालकर जला दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम तारपुर की है।  यहां एक भाई ने ट्रैक्टर से कुचलकर भाई भाई की हत्या की और मौके पर ही पेट्रोल डालकर शव को जलाया।

बताया जाता है कि आरोपी भाई मृतक की पत्नी से शारीरिक सम्वन्ध बनाना चाहता था, जिससे गुस्साये आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। 

सड़क किनारे जलते शव का वीडिओ वायरल हो रहा है। मृतक की पत्नी वीनेश ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version