Site icon Hindi Dynamite News

LS Poll 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, ये दिग्गज नेता छोड़ेंगे हाथ का साथ

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता औप पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LS Poll 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, ये दिग्गज नेता छोड़ेंगे हाथ का साथ

मुंबईः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता औप पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने यह घोषणा की। बता दें कि कुछ दिन पहले ही देवड़ा ने कहा था कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं दूसरी जगह नहीं जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मिलिंद देवड़ा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के कई अन्य नेता भी शिंदे गुट को ज्वाइन करेंगे।  

जानिए किस कारण देवड़ा ने उठाया ये कदम

मुंबई दक्षिण सीट पर देवड़ा परिवार का अच्छा-खासा प्रभाव है। लेकिन मौजूदा समय पर उद्धव ठाकरे के करीबी और शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत सांसद हैं। उद्धव ठाकरे किसी भी कीमत पर यह सीट कांग्रेस को नहीं देना चाहते। कहा जा रहा है कि गठबंधन के कारण कांग्रेस मुंबई दक्षिण सीट शिवसेना (यूबीटी) को दे देगी। 

आपको बता दें कि मिलिंद देवड़ा पूर्व केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और शिपिंग राज्य मंत्री रह चुके हैं। वह मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भी चुने गए थे। 

Exit mobile version