Crime in Uttarakhand: खानपुर में अवैध हथियारों के साथ 3 युवक गिरफ्तार

खानपुर पुलिस ने मुजफ्फरनगर सीमा से सटे इलाके में चेकिंग के दौरान संदिग्धों को दबोच लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 8:20 PM IST

हरिद्वार: खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक क्षेत्र में दहशत फैलाने और अपनी दबंगई दिखाने की मंशा से घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक तलवार और दो बाइक बरामद की हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खानपुर पुलिस मुजफ्फरनगर सीमा से सटे इलाके में नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान तीन युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास से अवैध हथियार और तलवार बरामद हुई।

गिरफ्तार युवकों की पहचान अमन (21 वर्ष) निवासी खानपुर, उज्जवल (19 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 07, गुर्जर बाड़ी, लंढौरा, मंगलौर और विशाल (22 वर्ष) निवासी गोवर्धनपुर, थाना खानपुर के रूप में हुई है।

पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि वे इलाके में दहशत फैलाने और दबदबा बनाने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करना चाहते थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आम जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है तथा दहशत फैलाने की मंशा रखने वालों को कड़ा संदेश भी गया है।

Published : 
  • 10 April 2025, 8:20 PM IST