Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: तरकुलहा देवी मंदिर के मेला परिसर में बड़ा हादसा, पेड़ गिरने से एक की मौत, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

गोरखपुर में चौरीचौरा क्षेत्र के तरकुलहा देवी स्थल पर मेला परिसर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पेड़ गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: तरकुलहा देवी मंदिर के मेला परिसर में बड़ा हादसा, पेड़ गिरने से एक की मौत, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

गोरखपुर: चौरीचौरा क्षेत्र के तरकुलहा देवी मंदिर के मेला परिसर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां परिसर में स्थित तरकुल का एक पुराना पेड़ जड़ों से उखड़ गया। पेड़ गिरने से एक युवक उसकी चपेट में में आ गया, जिसकी मौत हो गई। पेड़ की चपेट में आकर लगभग आधा दर्जन दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में झोलाछाप ने 11वीं की छात्रा के साथ पार की हैवानियत की हदे, जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पेड़ की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक की पहचान अवधपुर निवासी वर्षीय शुभम चौहान (28) पुत्र कैलाश चौहान के रूप में की गई। पेड़ की चपेट में आकर घायल शुभम चौहान ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। 

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में दो करोड़ की ड्रग बरामद होने के बाद असली सौदागरों की तलाश तेज, अवैध दवाओं के बड़े काले कारोबार का हो सकता खुलासा

पेड़ की चपेट में आकर दुकानों के क्षतिग्रस्त होने से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। पेड़ गिरने के बाद मंदिर परिसर के दुकानदारों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं में भय है।

बता दें कि तरकुलहा देवी मेला परिसर में हर वक्त भक्तों की भारी भीड़ होती है। परिसर में बड़ी संख्या में दुकानें हैं। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। गनीमत थी कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय मंदिर परिसर में भीड़ अधिक नहीं थी वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।

Exit mobile version