Site icon Hindi Dynamite News

America: इस फेमस कॉमेडी का हिस्सा बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जानें कौन होगा होस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को कॉमेडियन जिमी किमेल के ‘जिमी किमेल लाइव’ शो में शामिल होंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
America: इस फेमस कॉमेडी का हिस्सा बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जानें कौन होगा होस्ट

लॉस एंजिल्स: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को कॉमेडियन जिमी किमेल के ‘जिमी किमेल लाइव’ शो में शामिल होंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद श्री बाइडेन देर रात के कार्यक्रम में पहली वार स्टूडियो में उपस्थिति होंगे।

 किमेल के एपिसोड को लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड बुलेवार्ड पर एल कैपिटन एंटरटेनमेंट सेंटर में रिकॉर्ड किया जाएगा। उन्होंने ने एबीसी पर ‘जिमी किमेल लाइव: एनबीए फाइनल गेम नाइट’ के दौरान बोस्टन सेल्टिक्स और गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के बीच एनबीए फाइनल के नेटवर्क के प्रसारण के हिस्से के रूप में घोषणा की।

जिम्मी किमेल ने ट्वीट किया,“हमारे राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार रात जिम्मी किमेल लाइव में शामिल होंगे।” इससे पहले श्री बाइडेन दिसंबर 2021 में एनबीसी के ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन’ में वर्चुअल रूप से शामिल हुए थे।

इसके अलावा राष्ट्रपति बाइडेन किमेल के शो में आखिरी बार 2019 में आए थे, जब वह डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसिडेंशियल प्राइमरी के लिए लड़ रहे थे। जिम्मी किमेल लाइव शो टेलिविजन पर प्रसारित होने के बाद यूट्युब पर भी उपलब्ध होगा। (वार्ता)

Exit mobile version