Site icon Hindi Dynamite News

इस दिन रिलीज होगी Bhool Bhulaiyaa 3, इस OTT पर उठा सकेंगे फिल्म का मजा

कार्तिक आर्यन,विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' का नया टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। जानें फिल्म की रिलीज डेट से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक के बारे में। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस दिन रिलीज होगी Bhool Bhulaiyaa 3, इस OTT पर उठा सकेंगे फिल्म का मजा

नई दिल्ली: अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) का नया टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। जिसके मुताबिक, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan),विद्या बालन और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टारर फिल्म इस साल दिवाली (1 नवंबर) पर रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि 2 साल बाद एक बार फिर उन्हें मंजुलिका के रोल में विद्या बालन (Vidya Balan) का पागलपन देखने को मिलेगा। जबकि कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में देखने को मिलेंगे। 

कार्तिक आर्यन ने शेयर की पोस्ट
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भूल भुलैया 3 का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्टर के साथ लिखा है, 'दरवाजा खुलेगा…इस दीवाली. भूल भुलैया 3।' इस पोस्टर को देखने से पता चल जाता है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये फिल्म किस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखी जा सकती है।

अजय देवगन से होगी टक्कर
दीवाली पर रिलीज होने वाली 'भूल भुलैया 3' फिल्म का मुकाबला अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'सिंघम अगेन' (Singham Again) के साथ होगा। ऐसे में आने वाले दिनों पर भारतीय बॉक्स ऑफिस (Indian Box Office) पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इन दोनों में से कौन-सी मूवी दर्शकों के दिल पर राज कर पाती है। 

2007 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट
बता दें कि भूल भुलैया फिल्म सबसे पहले 12 अक्टूबर 2007 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन, अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और शीनी अहूजा जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) के आंकड़ों के मुताबिक 32 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 82 करोड़ रुपयों से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की थी, जबकि भारत में 68 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 

दोनों पार्ट रहे हैं सफल
वहीं मई 2022 में इसका भूल भुलैया का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया था। 90 करोड़ रुपयों से बनी इस फिल्म ने 263 करोड़ रुपयों की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ऐसे में फिल्म निर्माता को अब इस फिल्म का तीसरे पार्ट से भी बंपर कमाई की उम्मीद है। यही वजह है कि मेकर्स ने दीवाली के मौके पर इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है। 

Exit mobile version