Bhilwara News: भीलवाड़ा में शादी समारोह में आई महिला के गहने चोरी, पुलिस एक्शन में

भीलवाड़ा में पारिवारिक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आई एक महिला के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2024, 11:53 AM IST

भीलवाड़ा: पारिवारिक शादी  कार्यक्रम में शामिल होने आई एक महिला के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना एक रिसोर्ट में हुई। 

महिला ने इस मामले सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अजमेर से शादी समारोह में आई ज्योति पत्नी हितेश सदर थाना क्षेत्र के एक रिसॉर्ट के कमरा संख्या में 321 में परिवार के साथ ठहरी थी। महिला के 125 ग्राम सोने के जेवरात चोरी हो गये। 

हितेश की पत्नी ज्योति ने अपने पहने हुये गहने सोने की माला, एक चेन, पेंडल, कान की जोड़ी (120-125 ग्राम वजनी) खोलकर अपने रूम के बाथरूम वाली आलमारी में बेग में लाल पर्स में रख दिये थे।

हितेश ने चोरी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Published : 
  • 14 March 2024, 11:53 AM IST