Site icon Hindi Dynamite News

Bhilwara: भीलवाड़ा के छात्रों ने SDPF National Championship में 4 Gold, 12 Silver समेत कई मैडल जीते

भीलवाड़ा के कैन ऑक्सफोर्ड के छात्रों ने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित एसडीपीएफ नेशनल चैंपियनशिप में नेशनल स्तर पर जीते चार गोल्ड मेडल, 12 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhilwara: भीलवाड़ा के छात्रों ने SDPF National Championship में 4 Gold, 12 Silver समेत कई मैडल जीते

भीलवाड़ा: महाराष्ट्र के नासिक में 7 से 9 जून तक मीना ताई ठाकरे स्टेडियम में आयोजित एसडीपीएफ नेशनल चैंपियनशिप में भीलवाड़ा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनाया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते 4 गोल्ड मेडल, 12 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भीलवाड़ा के कैन ऑक्सफोर्ड विद्यालय से शॉट पुट में अंजलि जाट अरुण शर्मा जय धोबी वह लॉन्ग जंप में लोकेंद्र सिंह मालोला ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

बास्केटबॉल में सिद्धार्थ भाटी अनुराग व्यास गौरव सिंह मोहित प्रजापत शुभम मीणा आयुष सेन व कुणाल सिंह व कबड्डी में अखिल जाट लॉन्ग जंप में मोनू तेली बैडमिंटन में हिमांशु गुर्जर वह हैप्पी गुर्जर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर रेस में अंशुमान मालोला ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व अपराध रोधी संगठन के जिला अध्यक्ष बी. एल. तोलम्बिया ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि खेल कोटे में जो रिजर्वेशन मिलता है, उसमें विद्यार्थी अपना सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

विद्यालय कोच मोनिका धोबी, धरा गहलोत, अनिकेत भदोरिया व भानुप्रिया ने अपने छात्रों के प्रदर्शन पर खुशी जतायी। 

Exit mobile version