Site icon Hindi Dynamite News

Bharat Jodo Nyay Yatra:राहुल ने अगवा किये गये व्यक्ति की पुत्रवधू से अरूणाचल में मुलाकात की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के निकट अमोनी दीरू पुल्लम से मुलाकात की, जिनके ससुर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अगवा किये जाने के बाद 2015 से लापता हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bharat Jodo Nyay Yatra:राहुल ने अगवा किये गये व्यक्ति की पुत्रवधू से अरूणाचल में मुलाकात की

ईटानगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के निकट अमोनी दीरू पुल्लम से मुलाकात की, जिनके ससुर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अगवा किये जाने के बाद 2015 से लापता हैं।

राहुल ने इस घटना पर चिंता जताते हुए यह मामला अधिकारियों के समक्ष उठाने का वादा भी किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईटानगर के निकट रुके थे, जहां रात्रिकाल के लिए यात्रा को विश्राम दिया गया था।

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस ने लगाया आरोप,असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के फाड़े बैनर

पुल्लम के ससुर पेशे से वकील हैं, जिन्हें पीएलए ने 2015 में कथित तौर पर अगवा कर लिया था।

सूत्रों ने बताया कि पुल्लम ने राहुल से अपने कष्टप्रद अनुभव को साझा किया और यह भी बताया कि उन्होंने मदद के लिए कई माध्यमों से गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी ने भाजपा पर लगायाआरोप , जानिए क्या कहा

सूत्रों ने बताया कि राहुल ने उनकी शिकायत सुनी और उनकी पीड़ा समझने की कोशिश की।

पुल्लम प्रदर्शन कर रही हैं और अपने ससुर की शीघ्र वापसी की मांग की है।

कांग्रेस की यात्रा ने अरुणाचल में रात्रिकालीन विश्राम के बाद रविवार को फिर से असम में प्रवेश किया।

राहुल ने कहा है कि यह यात्रा लोगों को न्याय दिलाने के लिए है।

Exit mobile version