लखनऊ: अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को जीत के हीरो रहे वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोस्टन चेज ने कहा कि रणनीति के बेहतर इस्तेमाल और टीम वर्क ने पहले वनडे में जीत दिलायी।
यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलियाई महिला फुटबालरों को पुरूषों के बराबर मिलेगा वेतन
इकाना स्टेडियम में तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला का पहला मैच सात विकेट से जीतने के बाद चेज ने पत्रकारों से कहा “ कसी हुई गेंदबाजी के बाद सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलायी। 25 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मैने और ओपनर शाई होप ने साझेदारी बनाने पर ध्यान दिया और सूझबूझ से बल्लेबाजी करने की रणनीति बनायी।
यह भी पढ़ें: Sports News- अपने 100वें मैच में सीरीज़ बचाने उतरेंगे रोहित
शुरुआती विकेट गंवाने के बाद हालात आसान नहीं थे। हम पर कुछ दबाव जरूर था लेकिन हमने योजना के साथ बल्लेबाजी करके जीत को आसान बना दिया। ” (वार्ता)

