Site icon Hindi Dynamite News

बंगाल: फ्लैट में परिवार के चार लोगों के सड़े-गले शव मिले

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक परिवार के चार सदस्यों के सड़े-गले शव उनके ही फ्लैट में पाए गए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बंगाल: फ्लैट में परिवार के चार लोगों के सड़े-गले शव मिले

बारासात: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक परिवार के चार सदस्यों के सड़े-गले शव उनके ही फ्लैट में पाए गए।

इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कपड़ा व्यापारी बृंदाबन कर्माकर (52), उनकी पत्नी देबाश्री कर्माकर (लगभग 40 वर्ष), उनकी 17 वर्षीय बेटी देबलीना और आठ वर्षीय बेटे उत्साह के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत खरदह इलाके में एम. एस. मुखर्जी मार्ग पर स्थित एक बंद अपार्टमेंट में शव पाए गए।

मामले में पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का शव छत से लटका हुआ मिला जबकि तीन अन्य शव फ्लैट में अलग-अलग जगहों पर पड़े हुए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसने कहा कि घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध था, जिसे वह सहन नहीं कर सका और इसलिए उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version