Site icon Hindi Dynamite News

BEL Recruitment: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरों के निकाली ढेर सारी भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BEL Recruitment: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरों के निकाली ढेर सारी भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

नई दिल्ली: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस फिलहाल जारी है। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट (https://bel-india.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और वैकेंसी से जुड़ी सब डिटेल चेक कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू कर दी गई है। आवेदक 20 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या 
 बीईएल (BEL) की ओर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 137 पदों पर भर्ती की जाएगी। ट्रेनी इंजीनियर के कुल 67 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

चयन प्रक्रिया

ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियरों के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। रिटेन एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया 

आयु सीमा
ट्रेनी इंजीनियर- -I के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रोजेक्ट् इंजीनियर- -I पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अपर एज लिमिट 32 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

पात्रता

इन पदों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और मेक्ट्रॉनिक्स विभागों से संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

 जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को संबंधित डिग्री में 55% और उससे अधिक अंक होने चाहिए। साथ ही, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को डिग्री में पास होना चाहिए। वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर "Career" सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फिर, ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I (PDIC, बेंगलुरु) के भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण करें।

स्टेप 5: पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 6: आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा, जिसे सुरक्षित रखें।

स्टेप 7: आवेदन का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version