Site icon Hindi Dynamite News

Happy Holi: कोरोना की वजह घर पर बैठ कर मना रहे हैं होली, तो ये फिल्में देंगी आपका साथ

इस साल भी कोरोना ने होली के रंग में भंग डाल दिया है। आप भी अगर पर ही बैठ कर होली का त्योहार मना रहे हैं तो आपक साथ ये बॉलीवुड फिल्में दे सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए उन फिल्मों की लिस्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Happy Holi: कोरोना की वजह घर पर बैठ कर मना रहे हैं होली, तो ये फिल्में देंगी आपका साथ

नई दिल्लीः रंगों के त्योहार होली का बॉलीवुड से भी पुराना नाता है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें होली का बहुत ही खास दिखाया गया है। आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठ कर देख सकते हैं।

शोले 
इस फिल्म को चाहे कितनी बार देखा जाए, उतनी ही बार ये फिल्म बहुत अच्छी लगती है। इस फिल्म का गाना  होली के दिन दिल खिल जाते हैं।  इस गाने के बाद ही पहली बार जय और वीरू का सामना खूंखार डाकू गब्बर से होता है। यहां से फिल्म में ट्वीस्ट शुरू होता है। 

मोहब्बतें 
मोहब्बतें फिल्म में म्यूजिक टीचर का रोल कर रहे शाहरुख खान लड़कों और लड़कियों के बीच के फासले को कम करते थे। इस फिल्म में होली का गना एक ट्वीस्ट साबित होता है। इस गाने में लड़के और लड़कियों की दोस्ती को और मजबूत होते दिखाया गया है।

सिलसिला 
सिलसिला मूवी में लव ट्राएंगल दिखाया गया है। इस फिल्म का गान रंग बसरे आज तक काफी ज्यादा फेमस है। इस गाने के बाद से ही फिल्म की असर कहानी शुरू होती है। यहीं से फिल्म की कहानी एक जबरदस्त मोड़ ले लेती है। 

 

Exit mobile version