Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती: लाखों की लागत से निर्मित पानी की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीण पानी के लिए त्रस्त

उत्तर प्रदेश के बस्ती में टैंक बनने के बाद भी ग्रामीणों की पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती: लाखों की लागत से निर्मित पानी की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीण पानी के लिए त्रस्त

बस्ती: जनपद के नगर थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया में तीन वर्ष पूर्व पानी की टंकी का निर्माण होने के बाद भी ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।। जल निगम द्वारा लगभग 22लाख की लागत से बनाई गई यह टंकी शोपीस बनकर रह गयी है। जिससे ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। 

ग्रामीणों ने बताया कि हर घर जल योजना के तहत गांव में पाइपलाइन का विस्तार भी कर दिया गया है। लेकिन विडम्बना यह है कि शुद्ध पानी के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मजबूरन दूषित जल का प्रयोग करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियो की अनदेखी के चलते यह योजना गाँव में दम तोड़ती नजर आ रही है।

तीन वर्ष पूर्व जल निगम के द्वारा लगभग 22लाख की लागत से बने पानी टंकी से लोगों में यह आस जगी थी कि अब शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। पानी टंकी बने तीन वर्ष बीत गए लेकिन आज तक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल सका है। लेकिन तीन सौ घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति आजतक नहीं हो सकी है। 

ऑपरेटर ने बताया कि पिछले सप्ताह मोटर खोलकर मरम्मत के लिए गोरखपुर भेजा गया है जो अभी तक बनकर वापस नहीं आया।
अवर अभियंता उपहार गुप्ता ने बताया कि बंद पड़ी पानी की टंकी को चालू कराया गया लेकिन मोटर जल जाने से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। एक हफ्ते में जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Exit mobile version