Site icon Hindi Dynamite News

Basti Kidnaping: मोहित के अपहरण पर भड़के सपाई, 12 घंटे के भीतर नहीं हुई गिरफ्तारी तो पार्टी उठाएगी ये ब़ड़ा कदम

सपा पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मोहित को सकुशल खोज कर मुख्य आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो पार्टी जन आंदोलन को बाध्य होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Basti Kidnaping: मोहित के अपहरण पर भड़के सपाई, 12 घंटे के भीतर नहीं हुई गिरफ्तारी तो पार्टी उठाएगी ये ब़ड़ा कदम

बस्ती: मोहित यादव के अपहरण मामले को लेकर समाजवादी पार्टी में रोष व्याप्त है। सपा के जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव के नेतृ़त्व में सपाइयों ने शनिवार को डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपा।

चेतावनी दी है कि मोहित को सकुशल खोज कर मुख्य आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो पार्टी जन आंदोलन को बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली निवासी मोहित यादव पुत्र मुकेश यादव पिकौरा दत्तूराय निवासी अविनाश सिंह के मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई करता है। अविनाश ने तहरीर देकर कहा है कि दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने उनके मकान से बुलाकर मोहित का अपहरण कर लिया।

लालगंज क्षेत्र के चंगेरवा निवासी छात्रनेता आदित्य विक्रम सिंह समेत पांच लोगों पर अपहरण का केस मामला दर्ज कर पुलिस मोहित की तलाश कर रही है।

विधायक महेंद्रनाथ यादव ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। ज्ञापन देने वालों में सपा विधायक कविंद्र चौधरी अतुल, मो. स्वालेह, जावेद पिंडारी, अरविंद सोनकर, ज्ञानचंद चौधरी, कक्कू शुक्ला, मधुबन यादव, यूनुस आलम आदि शामिल रहे।

Exit mobile version