Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती: चुनावी रंजिश में युवक को पीटकर किया गंभीर घायल, पीड़ित की लाचार मां ने एसपी ने लगाई गुहार

यूपी के बस्ती में आरोपियों ने एक युवक को पीटकर उसके साथ लूट को अंजाम दिया है। वारदात के बाद पीड़ित की मां ने एसपी ने न्याय की गुहार लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती: चुनावी रंजिश में युवक को पीटकर किया गंभीर घायल, पीड़ित की लाचार मां ने एसपी ने लगाई गुहार

बस्ती: मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मुण्डेरवा लोहदर निवासिनी सुशीला ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में सुशीला ने कहा है कि नगर पंचायत मुण्डेरवा के चुनावी रंजिश को लेकर गत 10 जुलाई को गांव के ही रामनरायन यादव पुत्र बुद्धू, महेन्द्र कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, योगेन्द्र उर्फ जोगेन्दर यादव, राजेन्द्र यादव पुत्रगण रामनरायन यादव ने उनके बेटे नितेश चौधरी को जान से मार डालने की नीयत से मारा पीटा, नंगा करके दौड़ाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मिली जानकारी के अनुसार  जब पीड़िता की ननद सुनीता चौधरी बचाने गई तो उसे भी मारा पीटा, कान की बाली छीन लिया। दबंगों ने उनके बेटे का मोबाइल भी छीन लिया। लोगों के बीच बचाव करने पर किसी तरह से नितेश की जान बची। इलाज के लिये उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डेरवा ले जाया गया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुये उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। 

सुशीला ने पत्र में कहा है कि मुण्डेरवा पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता ने मांग की है कि नितेश चौधरी की मेडिकल जांच कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उनके परिवार के जान माल की रक्षा कराई जाए।

Exit mobile version