Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती: भीषण आग ने मचाया तांडव, 29 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, मचा हाहाकार

यूपी के बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में पूर्वी सीवान के पास भीषण आग लगने से लाखों रूपये की गेहूं का फसल जलकर राख हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती: भीषण आग ने मचाया तांडव, 29 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, मचा हाहाकार

बस्ती: जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बोदवल ग्राम पंचायत के पूर्वी सीवान के पास भीषण आग लग गयीं। आग लगने से 14 लोगों की 29 बीघा गेहूं की फसल और भूसा बनाने के लिए डंठल जलकर राख हो गया। लाखों की फसल जलकर राख होने से कई किसानों के सपने स्वाह हो गये।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बोदवल गांव के पूर्वी सीवान में मगलवार को दोपहर मे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगने से दीनानाथ, रामदयाल, सुनील, इबारत, राधेश्याम, अकबाल, रविन्द्र, इन्दल यादव, प्रेम चन्द्र, ओमकार, दिग्विजय, निरंकार, सहित अन्य लोगों का 29 बीघा गेहूं का फसल और भूसा बनाने के लिए डंठल काफी मात्रा मे जल गया।

आग पर काबू पाने के लिए बोदवल, लोहदर, छपिया के ग्रामीणों के कडी मसक्कत के बाद आग को आगे बढने से रोका जा सका। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग को आगे बढ़ने से रोक दिया। नहीं तो और नुकसान हो सकता था।

फायर विग्रेड की गाडी काफी लेट पहुंची। उससे पहले ही ग्रामीणों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था।
 

Exit mobile version