Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती: शार्ट सर्किट से गेहूं के कटे खेत में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के बस्ती में शार्ट सर्किट से गेहूं के कटे खेत में लगी भयानक आग गई । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती: शार्ट सर्किट से गेहूं के कटे खेत में लगी भीषण आग

बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कठारजंगल के सीवान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे गेहूं के कटे खेत के डंठल में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना नगर पुलिस व फायर ब्रिगेड को दे दी। मौके पर पहुँची फॉयर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

यह भी पढ़ें: बिजली के शार्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी भीषण आग

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गाँव निवासी नन्हें गुप्ता ने बताया कि कठारजंगल के सीवान में आस पास के लोगों के खेत है। जिसमें गेहूं की फसल को लोगों ने कंबाइन मशीनों से कटवा लिया है। खेत में भूसा बनाने के लिए डंठल मौजूद था। दोपहर में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी।

ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वह रिहायशी इलाके की तरफ बढने लगी। इस बीच सूचना पर स्थानीय निवासी पंकज निषाद, यशवंत, अंशु, गुल्लर, गोलू ,कालीचरण, रोहित, सोनकर ,प्रमोद,हैदर अली, राम शोभा तिवारी जयप्रकाश पाण्डेय आदि लोग मौके पर पहुँच गए और आग बुझाने में लग गए। 

यह भी पढ़ें: कोपागंज में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कई बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक 

इसी दौरान सूचना पाकर दमकल की गाड़ी आयी तब जाकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

रामसुगन, उदय राज,गजराज, गिरधारी,राम सुरेश, विश्राम, राम लोटन, हरिद्वार, कीनक, राम नवल, लच्छू रामअधीन आदि  ग्रामीणों ने बताया कि अच्छा था कि हम लोगो ने समय रहते गेहूं की कटाई करवा ली थी। सिर्फ डंठल ही जला अन्यथा फसल से हाथ धोना पड़ता।

Exit mobile version