Site icon Hindi Dynamite News

Bareli: भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को चिकित्सकों ने पुष्प अर्पित कर किया नमन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस को जिला अस्पताल स्थित सीएमएस कक्ष में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bareli: भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को चिकित्सकों ने पुष्प अर्पित कर किया नमन

बलिया: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल के सीएमएस कक्ष में किया गया, जहां पूर्व पीएम के योगदान और व्यक्तित्व को याद करते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्वच्छता अभियान और मरीजों को उपहार वितरण

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन की ओर से परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मिलकर अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाने की पहल की। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। मरीजों को दूध, फल और ब्रेड वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करने और केक काटने के साथ हुई।

अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान पर चर्चा

सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व और कृतित्व भारत के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अटल जी की 100वीं जयंती को पूरे देश में मनाए जा रहे उत्सव का हिस्सा बताते हुए कहा कि उनका योगदान भारतीय राजनीति में अमूल्य है। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने वाजपेयी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनकी राजनीति में ईमानदारी, पारदर्शिता और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डाला।

चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी

इस आयोजन में डॉक्टरों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। प्रमुख रूप से डॉ. मनोज कुमार, डॉ. आरके झा, डॉ. पंकज झा, डॉ. रितेश सोनी, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. एसएन यादव, डॉ. आरडी राम, डॉ. मुख्तार, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. विनेश कुमार, डॉ. अविनाश उपाध्याय और डॉ. आकाश कुमार सिंह मौजूद रहे।

जिला अस्पताल में आयोजित यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को समर्पित था, जिसने सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

Exit mobile version