बरेली पुलिस ने शुरू किया सिंगल विंडो सिस्टम

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने दस्तावेजों का सत्यापन कराने, अौर प्रमाण पत्र आदि बनवाने जैसी सेवाओं के लिये लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। बरेली पुलिस ने निश्चित अवधि में संबंधित प्रक्रिया पूरी कर अभिलेख जारी करने के लिये सिंगल विंडो सिस्टम शुरु किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2022, 12:11 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने दस्तावेजों का सत्यापन कराने, और प्रमाण पत्र आदि बनवाने जैसी सेवाओं के लिये लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के बरेली में महिला से मारपीट का आरोपी नेता गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

बरेली पुलिस ने निश्चित अवधि में संबंधित प्रक्रिया पूरी कर अभिलेख जारी करने के लिये सिंगल विंडो सिस्टम शुरु किया है।यह सुविधा पूरे बरेली मंडल में मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बरेली में रोटी को लेकर युवक की हत्या

इसका उद्घाटन बरेली मंडल के अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने मंगलवार को बरेली शहर से किया। उन्होंने कहा कि पूरे जोन में जल्द ही यह व्यवस्था लागू कराई जाएगी।(वार्ता)

Published : 
  • 17 August 2022, 12:11 PM IST

No related posts found.