Bareilly News: आईटीआई प्रधानाचार्य की दीवार से टकराई कार, हुई मौत

बरेली के सीबीगंज में राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य की कार अपने ही आवास से टकरा गई जिसके कारण हादसे में उनकी मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2024, 12:59 PM IST

बरेली: राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य की बरेली के सीबीगंज में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बृहस्पतिवार रात वह महानगर से लौटकर आए थे। इसी दौरान उनकी कार अपने ही आवास से टकरा गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार की रात करीब पौने बारह बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आवासीय परिसर में हुई। प्रधानाचार्य 52 वर्षिय शिव रामकृष्ण  ने आठ माह पूर्व बाराबंकी से यहां स्थानांतरण लेकर आईटीआई सीबीगंज में पदभार ग्रहण किया था। वह अपनी कार लेकर महानगर से काम निपटाकर वापस आवास पर आ रहे थे। 

वह जैसे ही अपने आवास के पास पहुंचे, उनकी कार अनियंत्रित होकर परिसर की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सभी एयरबैग फट गए। घटना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। 

इस हादसे की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सीबीगंज राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। 

उनके परिवार में पत्नी के अलावा उनकी एक बेटी है जो एमडी कर रही है जबकि बेटा बीटेक कर रहा है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो वह बरेली को चल दिए हैं। शिव रामकृष्ण की पत्नी लखनऊ में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय में अध्यापिका हैं। लखनऊ में ही उनका आवास है।

Published : 
  • 24 May 2024, 12:59 PM IST