Site icon Hindi Dynamite News

Bareilly Junction: शॉर्ट सर्किट के बाद AC में ब्लास्ट, धमाके की आवाज से यात्रियों में मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट के बाद AC में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद से प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bareilly Junction: शॉर्ट सर्किट के बाद AC में ब्लास्ट, धमाके की आवाज से यात्रियों में मची अफरा-तफरी

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट के बाद AC में ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज से प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना जंक्शन पर स्थित आर्मी के ऑफिस में हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर सेना का एमसीओ ऑफिस है। यहां ऑफिस में लगे एसी में अचानक धमाके होने लगे। इन धमाकों की आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। कुछ घंटे में कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। 

इस घटना के बाद तुरंत आसपास की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

इस हादसे के बाद बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस दौरान पता चला कि भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ है, जिसकी वजह से आग लग गई।

Exit mobile version