Site icon Hindi Dynamite News

Headquarters Bar Murder Case: मुंबई के हेड क्वार्टर बार में हुआ हत्याकांड, बुरी तरह पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

मुंबई के हेड क्वार्टर बार में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Headquarters Bar Murder Case: मुंबई के हेड क्वार्टर बार में हुआ हत्याकांड, बुरी तरह पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

मुंबई: मुंबई के घाटकोपर पूर्व के पंतनगर इलाके में हेड क्वार्टर बार में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पंतनगर पुलिस ने बार के मैनेजर और वेटर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केवले ने जानकारी दी है कि इन आरोपियों को 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घाटकोपर में बार के मैनेजर और वेटर ने 40 साल के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शिकायत में कहा गया है कि इस पिटाई में मृतक के पिता भी घायल हो गये। इस मामले में पंतनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। उस वक्त कोर्ट ने उन्हें 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत दी है। 

क्या है मामला?

शिकायतकर्ता किरण लालन और उनके बेटे हर्ष लालन और हेड क्वार्टर बार मैनेजर के बीच वित्तीय लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इसको लेकर लालन पिता पुत्र और बार मैनेजर के साथ-साथ वेटर के बीच भी कहा सुनी हो गयी तभी हर्ष ने बार के मैनेजर से मालिक के बारे में पूछा। गुस्साए मैनेजर हर्ष से बहस करने लगे। इसके बाद मैनेजर और वेटरों ने हर्ष की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। उस समय जब शिकायतकर्ता किरण लालन बच्चे को बचाने के लिए वहां गये तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। जिसमें हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। वहां इलाज के बाद घर आते ही हर्ष की मौत हो गई। 

अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामला हुआ दर्ज

इस संबंध में अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद उसे पंतनगर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद पंतनगर पुलिस ने महज 2 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, ये जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केवले ने दी। इस मामले में लालन ने अंधेरी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। तदनुसार, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। यह मामला पंतनगर पुलिस स्टेशन की हद में हुआ था, इसलिए इसे पंतनगर पुलिस के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया था। आरोपियों में बार मैनेजर संतोष शेट्टी, वेटर शाहिद अंसारी,  गौड़ा, भगवान सिंह, सुनील रवानी, राजेश यादव, सोहेल हुसैन और अमर पाटिल शामिल हैं।
 

Exit mobile version