Site icon Hindi Dynamite News

Bappi Lahiri Passes Away:बॉलीवुड संगीत की जान बप्पी लाहिरी ने दुनिया को कहा अलविदा, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

हिन्दी सिनेमा संगीत की जान कहे जाने वाले बप्पी लाहिरी अब हमारे बीच नहीं है। आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास आ आइए आपको बताते है उनसे जुड़ी कुछ बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bappi Lahiri Passes Away:बॉलीवुड संगीत की जान बप्पी लाहिरी ने दुनिया को कहा अलविदा, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली: हिन्दी सिनेमा के गोल्डन म्यूजिक ऐरा के किंग बप्पी लाहिरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 69 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस। बप्पी लाहिरी का मंगलवार की रात मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हुआ। 

हम सभी जानते है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बप्पी लाहिरी के बिना सोचा भी मुश्किल है। साल 1970 से लेकर 1980 के दशक के दौरान उनके शानदार म्यूजिक ने दुनिया भर में हिन्दी गानों को पॉपुलर किया था। आज भी बप्पी लहिरी का म्यूजिक लोगों में खूब पसंद किया जाता है। उनके म्यूजिक ने हिंदी सिनेमा में अलग तरह का क्रैज पैदा कर दिया था। 

बुधवार को दिग्गज गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी के निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दुख व्यक्त किया। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि लाहिड़ी एक बेमिसाल गायक और संगीतकार थे और उनके गीतों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली है।

Exit mobile version