Site icon Hindi Dynamite News

CM Yogi in Mumbai: मुंबई में बोले सीएम योगी- UP को एक लाख करोड़ डॉलर इकोनामी बनाने में बैंक करें सहयोग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों का आह्नान किया है कि विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में अपना योगदान दे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CM Yogi in Mumbai: मुंबई में बोले सीएम योगी- UP को एक लाख करोड़ डॉलर इकोनामी बनाने में बैंक करें सहयोग

मुबंई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों का आह्नान किया है कि विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें: नये साल के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद

 

 योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बैंकिग जगत की हस्तियों से मुलाकात की और कहा,“ आप हमारी विकास यात्रा के साक्षी होने के साथ-साथ सहभागी भी हैं। हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच लाख करोड़ डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की पूर्ति में अपने लिए एक एक लाख करोड़ डॉलर का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी लापरवाह अफसरों पर सख्त, इन 24 जिलों के अधिकारियों पर गिरेगी गाज, जानिये पूरा मामला

यह लक्ष्य आपके सहयोग से ही पूरा होगा। हमने सीडी रेशियो को 40 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत तक करने में सफलता पाई है, अब इसे 60 फीसदी तक लाने में बैंकों को ठोस कोशिश करना। (वार्ता)

Exit mobile version