Site icon Hindi Dynamite News

Bengaluru Rains: बेंगलुरु में भारी बारिश, जगह-जगह जल भराव से जन जीवन अस्त व्यस्त

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर में सोमवार को रात भर हुई लगातार बारिश के बाद सड़कों और आवासीय सोसायटियों के तहखानों में पानी भर गया इसके अलावा कई पेड़ उखड़ गये जिससे यहां सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bengaluru Rains: बेंगलुरु में भारी बारिश, जगह-जगह जल भराव से जन जीवन अस्त व्यस्त

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर में सोमवार को रात भर हुई लगातार बारिश के बाद सड़कों और आवासीय सोसायटियों के तहखानों में पानी भर गया इसके अलावा कई पेड़ उखड़ गये जिससे यहां सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में हुआ दर्दनाक हादसा, 9 की मौत, 11 घायल

कई लागों ने इससे संबंधित फोटों और वीडियों सोशल मीडिया पर डाले गये जिससे स्थिति की भयावहता का अन्दाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अलविदा सायरस मिस्त्री: तस्वीरों में देखिये टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की यात्रा, सड़क हादसे में निधन

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए यानी नौ सितंबर तक राज्य भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के साथ ही कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लगातार बारिश के दौरान समुद्र में नहीं जाने के लिए भी कहा गया है।(वार्ता)

Exit mobile version