Jaunpur: अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस पहुंची जौनपुर

अतुल सुभाष सुसाइड केस में गुरुवार को बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2024, 10:02 PM IST

जाैनपुर: अतुल सुभाष सुसाइड केस से जुड़ी जांच के सिलसिले में बेंगलुरु पुलिस गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ने जौनपुर की सिटी कोतवाली में केस से जुड़े दस्तावेज सौंपे। 

बेंगलुरु पुलिस ने FIR दर्ज की

इससे पहले बुधवार को बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष के परिवार की शिकायत पर इंजीनियर की पत्नी समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

सुभाष ने कथित तौर पर आत्महत्या की

34 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ ने कथित तौर पर अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद पिछले रविवार को आत्महत्या कर ली थी।

बेंगलुरु में अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था।

Published : 
  • 12 December 2024, 10:02 PM IST