Site icon Hindi Dynamite News

बांदा: सूखे कुएं में उतरे 3 लोगों की दम घुटने से मौत

यूपी के बांदा में रविवार को चप्पल लेने कुंए में कूदे तीन युवकों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बांदा: सूखे कुएं में उतरे 3 लोगों की दम घुटने से मौत

बांदा: यूपी के बांदा (Banda) में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। तहसील क्षेत्र के बिसंडा थाना क्षेत्र स्थित बड़ा गांव में चप्पल लेने के लिए सूखे कुएं (Dry well) में उतरे तीन युवकों (Youths) की दम घुटने (Suffocation) से बेहोश हो गए।

सूचना पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के बिसंडा थाना क्षेत्र (Bisanda police station area) के बड़ा गांव का है। 

सूखे कुएं में चप्पल निकलाने उतरा
यहां के रहने वाले परिजनों ने बताया कि अनिल पटेल 40 वर्ष की चप्पल सूखे कुएं में गिर गयी थी। अनिल चप्पल निकालने के लिए कुएं में कूद गया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर आसपास के लोगों ने देखा तो संदीप वर्मा 19 वर्ष और बाला वर्मा 21 वर्ष उसे निकालने पहुंचे। तीनों दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए।

तीनों की दम घुटने से मौत
पुलिस ने बताया कि एक गांव में एक दुखद घटना हुई है। यहां एक सूखा कुआं था। इसमे एक लड़का कुछ निकालने के लिए कूदा था, जो बाहर नहीं निकला। उसको बचाने के लिए दो और लोग कूद गए। फिर तीनों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version