बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग की चपेट में आकर 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आग लगने के बाद कई विस्फोट हुए, जिससे फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए। आशंका है कि मलबे के नीचे अब भी कई श्रमिक फंसे हो सकते हैं।
दमकल ने पाया आग पर काबू
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि डीसा नगर पालिका के अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि छह घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बॉयलर फटने से हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लगी, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। अभी तक सात मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
फैक्ट्री के पास पटाखे बेचने का लाइसेंस
यह फैक्ट्री दीपक ट्रेडर्स के नाम से संचालित हो रही थी, जिसके मालिक खूबचंद सिंधी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि कंपनी के पास सिर्फ पटाखे बेचने का लाइसेंस था, लेकिन निर्माण की अनुमति नहीं थी। इस अवैध गतिविधि को लेकर स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मलबे में अब भी फंसे हो सकते हैं मजदूर
डीसा विधायक प्रवीण माली ने बताया कि फैक्ट्री के मलबे के नीचे अब भी कई मजदूर दबे हो सकते हैं। बचाव दल ने अब तक पांच लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनका इलाज जारी है। जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कोताही नहीं बरत रही है।