Site icon Hindi Dynamite News

Diljit Dosanjh के गाने पटियाला पैग पर बैन? नहीं गा पाएंगे गाना

अपनी आवाज़ से दिल जीतने वाले दिलजीत ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर पर हैं। अब उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Diljit Dosanjh के गाने पटियाला पैग पर बैन? नहीं गा पाएंगे गाना

चंडीगढ़: अपनी आवाज़ से दिल जीतने वाले दिलजीत ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर पर हैं। अब उनका कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में होने वाला है। 14 दिसंबर को होने वाले कॉन्सर्ट के लिए सिंगर के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के इस कॉन्सर्ट से पहले शो के लिए चंडीगढ़ चाइल्ड राइट कमिशन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि हेवी साउंड की वजह से बच्चों को स्टेज पर न बुलाया जाए। साथ ही अल्कोहल, हिंसा और वेपन को प्रमोट करने वाले गाने न गाए जाएं।

 दिलजीत दोसांझ

इन गानों को गाने की नहीं है अनुमति

साथ ही पटियाला पेग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने की सलाह दी गई है। इन गानों के शब्दों में हेरफेर करके भी नहीं गाना होगा। कॉन्सर्ट में 25 साल से कम उम्र के के लोगों को अल्कोहल सर्व नहीं की जाएगी।

तेलंगाना सरकार ने भी जारी की थी एडवाइजरी

चंडीगढ़ से पहले तेलंगाना सरकार ने भी सिंगर के लिए एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि दिलजीत अपने कॉन्सर्ट में ऐसे गाने न गाएं जिनमें शराब, हिंसा और ड्रग्स जैसे शब्द हों या गाने उनसे रिलेटिड हों। 

 

 दिलजीत दोसांझ

क्या है दिलजीत का रिएक्शन?

दिलजीत को शराब को बढ़ावा देने वाले गाने कॉन्सर्ट में गाने से सरकार ने मना किया तो दिलजीत ने हाल ही में अपना रिएक्शन दिया है। दिलजीत ने 17 नवंबर को अहमदाबाद में हुए कॉन्सर्ट में भारत के अधिकारियों को चुनौती दी कि अगर वह चाहते हैं कि दिलजीत शराब के गाने न गाए तो आप शराब पर बैन लगा दें। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के समय शराब की दुकाने खुली थी लेकिन बाकि सबकुछ बंद था। ऐसे में सिंगर का कहना है कि आप पूरे देश में शराब की दुकानें बंद कर दें, मैं शराब पर गाने गाना बंद कर दूंगा।

Exit mobile version