बलरामपुर: गोपालीपुर गांव में आजादी के 70 साल बाद भी नहीं पहुंची विकास की किरण

बलरामपुर जिला पूर्व पीएम वाजपेयी समेत कई राजनेताओं की कर्मभूमि रही है, लेकिन जिले के कई गांवों तक आज तक भी विकास की किरण नहीं पहुंच सकी है। यहां के ग्रामीण आज भी कई मूलभूत सुनिधाओं से वंचित है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2018, 3:38 PM IST

बलरामपुर: जिले की धरती से ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत यही से की थी। इसके अलावा बलरामपुर नानाजी देशमुख, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जैसी महान हस्तियों की कर्मभूमि भी रही है। लेकिन इसके बावजूद भी आजादी के 70 वर्षों बाद जिले के कई गांवों तक विकास की किरण नहीं पहुंच सकी, जिस कारण सैकड़ों ग्रमीण आज भी मूलभूत सविधाओं से वंचित है।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: सपा के पूर्व मंत्री के गन हाउस पर प्रशासन का शिकंजा 

झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर लोग

 

यह भी पढें: बलरामपुर: विद्युत कटौती के खिलाफ सपाइयों ने निकाला जुलूस, भाजपा पर बोला हमला 

तहसील तुलसीपुर के गांव गोपालीपुर के लोग बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को तरस रहे हैं। वर्तमान सरकार का लोगों को बेहतर सुख सुविधाएं देने का दावा  भी खोखला साबित हो रहा है। यहां के लोग जनसुविधाओं की मांग को लेकर शासन-प्रशासन तक भी अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की सुनवाई को कोई तैयार नहीं है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस गांव में पहुंचने के लिए  संपर्क मार्गअभी तक आधा अधूरा और कच्चा ही है। बरसात में गांव तक पहुंचना काफी मुश्किल है। गांव के अंदर नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है, बच्चों को पढ़ने के लिए कोई भी विद्यालय गांव में नहीं है। बिजली की तो इस गांव के लोग कल्पना भी नहीं कर सकते। यहां के लोग अभी भी ढेबरी व लालटेन के उजाले में रहने के लिए विवश हैं। पेयजल के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है। कुपोषित बच्चों के लिए कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित नहीं किया गया है।

 

विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में गांव की मूलभूत सुविधाओं के अभाव को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि गोपालीपुर गांव के लोगों का मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना काफी दुखदायी है। इसके लिए उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों तथा जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराया। उन्होंने इस गांव के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही और कहा कि शीघ्र ही गांव के लिए सम्पर्क मार्ग, नाली व आवास के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था करायी जाएगी ।

Published : 
  • 23 June 2018, 3:38 PM IST

No related posts found.