Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: लकड़ियों की अवैध खेप बरामद, पुलिस ने लिया ये एक्शन

बलरामपुर के थाना पचपेड़वा पुलिस टीम ने 16 बोटा लिपटिस व पांच बोटा शीशम की लकड़ी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: लकड़ियों की अवैध खेप बरामद, पुलिस ने लिया ये एक्शन

बलरामपुर: थाना पचपेड़वा की पुलिस ने गुरुवार को सरकारी भूमि पर अवैध कटान करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र बहादुर सिंह थाना पचपेड़वा के नेतृत्व में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पेड़ो की कटान करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए है।

उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह अवैध कटान कर लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर रखे थे।

मौके से दो अभियुक्त राजकुमार जायसवाल व अक्षय जासवाल को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अदद ट्रैक्टर ट्राली मे 16 बोटा लिपटिस व पांच बोटा शीशम की लकड़ी बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की जानकारी पर पुलिस ने अवैध लकड़ी कटान के तीसरे सदस्य अरुण कुमार गुप्ता को उसके घर पर मोहल्ला नील कोठी अचलापुर से गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version