बलरामपुर: पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, 6 आरोपियों को दबोचा

यूपी के बलरामपुर में पुलिस ने बुधवार को लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2024, 5:33 PM IST

बलरामपुर: जनपद की पुलिस ने बुधवार को 14 जून को हुई बड़ी लूट का खुलासा करते हुए  6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयोग किये गए वाहन सहित 84600 रुपये को बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बदमाशों ने 14 जून को सुदामा भट्टा के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने कलेक्शन अभिकर्ता से 2 लाख 24 हजार रुपये की लूट की थी। कलेक्शन अभिकर्ता मुरलीधर की सूचना पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज हुआ था।

लूट में शामिल आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। 
 

Published : 
  • 19 June 2024, 5:33 PM IST