Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों का धरना प्रदर्शन

ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

बलरामपुर: जिले के सदर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने शैक्षिक योग्यता, वेतन व पदोन्नति की मांग को लेकर अपने कार्यालयों में तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन दिया।

हड़ताली कर्मचारियों ने केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व हड़ताल शुरु कर दिया है। ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के संयुक्त तत्वाधान में हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: समाधान दिवस पर डीएम ने दिये कई जरूरी निर्देश, कहा- लापरवाही क्षम्य नहीं

 ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष अमरनाथ राय और ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र के अगुवाई में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गयी है। कर्मचारियों ने विकास भवन के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले 2 माह से अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने अब पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुरूप लगाया जाए, शैक्षिक योग्यता कम से कम स्नातक किया जाए, कंप्यूटर की योग्यता ओ लेबल पर निर्धारित की जाये। 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: भाजपा ने चलाया एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम, कई जगहों पर सफाई

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। उनके हड़ताल से विकास से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं और सरकार को जिले में बैठे उच्च अधिकारी गुमराह कर रहे हैं और फर्जी डाटा फीडिंग करके अधूरे शौचालयों को पूरा दिखाकर (ओडीएफ) मुक्त कर रहे है।

प्रदर्शन के दौरान महामंत्री संतोष कुमार व  मनोज कुमार वर्मा  सहित तमाम पदाधिकारी  ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारी  मौजूद रहे।

Exit mobile version