Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवा व्यापारी की मौत, गांव में कोहराम

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में NH-31 पर चौबेपुर गांव के सामने हुए एक सड़क हादसे में एक युवा व्यापारी की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवा व्यापारी की मौत, गांव में कोहराम

बलिया: जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवा मछली विक्रेता की मौत हो गई। व्यापारी की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार की दोपहर बलिया कोतवाली क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी मुन्ना राम (28) पुत्र परशुराम फेफना से बलिया जा रहा था। फेफना-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित चौबेपुर गांव के सामने वह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version