Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: न्याय से वंचित ना रहे कोई भी फरीयादी, रहेगी कोशिश – नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह

यूपी के बलिया में नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पदभार संभालते ही लोगों को न्याय दिलाने की बात कही है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: न्याय से वंचित ना रहे कोई भी फरीयादी, रहेगी कोशिश – नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह

बलिया: मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि कोई भी वादकारी न्याय से वंचित न रहे और यह महसूस करें कि मुझे न्याय मिला। यह बातें नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने पदभार संभालने के उपरांत अनौपचारिक वार्ता के दौरान कही।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नवागत जिला जज वीडियो ने कॉन्फ्रेंसिंग रूम में अपने सभी मातहत न्यायिक अधिकारियों के साथ देर शाम तक बैठक की। जिला जज 1993 बैच के पीसीएस (जे) न्यायिक अधिकारी हैं।

प्रथम पोस्टिंग एटा जनपद में सिविल जज (जूडी) के पद पर हुई। इसके बाद नैनीताल, अमरोहा, बागपत, बहराइच, आगरा तथा झांसी जनपद में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बने, प्रयागराज, सहारनपुर के उपरांत जालौन(उरई), हापुड़ और फतेहपुर के प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के पद पर आसीन रहे। 

नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा ली गई बैठक में न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी, एसएओ एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आने के बाद लोगों ने भी खुशी जताई है उनका कहना है कि अगर समय से न्याय मिलने लग जाए तो लोगों की काफी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

Exit mobile version