Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: सलेमपुर से गठबंधन प्रत्याशी ने दिया बड़ा बयान, “बीजेपी साम, दाम, दण्ड, भेद से चुनाव जीतना चाहती है”

बलिया के सलेमपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी रमाशंकर विद्यार्थी मनियर ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: सलेमपुर से गठबंधन प्रत्याशी ने दिया बड़ा बयान, “बीजेपी साम, दाम, दण्ड, भेद से चुनाव जीतना चाहती है”

बलिया: सलेमपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी रमाशंकर विद्यार्थी मनियर ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला हैं, उन्होने कहा बीजेपी देश की करोड़ो महिलाओं का मंगल सूत्र छीन रही है। 

करोना वैक्सीन के सवाल पर उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश में हार्ट अटैक दिया है, भारतीय जनता पार्टी करोना वैक्सीन से देश की करोड़ो महिलाओं का मंगल सूत्र छीन रही है। पूरे से देश के भ्रष्टाचारी नेता भारती जनता पार्टी के वाशिंग मशीन में जाकर साफ होते जा रहे है। भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचारी नेताओं को वाशिंग मशीन में साफ कर मुख्यमंत्री बना रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रमाशंकर विद्यार्थी मनियर ने कहा बीजेपी दलों को तोड़कर मंत्री बना रही है। भ्रष्टाचार का आलम तो सुप्रीम कोर्ट ने ही खोल दिया है सीबीआई ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस जनता में चंदा दो धंधा पाओ।

वही बलिया लोकसभा के गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के खिलाफ हुए मुकदमे को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है। हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाने का काम किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी हार रही है साम, दाम, दण्ड,भेद से चुनाव जीतना चाहती है।

Exit mobile version